(सिवनी उग्र प्रभा समाचार) जेपीएल 2022 पहला सीजन आज खेले गए मैच एनसीसी गोपालगंज वर्सेस सिटी ब्वॉय जिसमें एमसीसी क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 114 रन बनाए जिसमें सानू ने शानदार 33 रनों की बैटिंग की 114 रनों का लक्ष्य दिया, लक्छया का पीछा करते हुए सिटी बॉयज क्लब 12 ओवरों पर 108 रन ही बना पाई और एमसीसी क्लब ने यह मैच 6 रन से जीत लिया इस मैच के मैन आफ द मैच सानू रहे दूसरा मैच जो कि एमसीसी क्लब और जीएससी क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जीएस सी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों पर 135 रन बनाए ,135 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीसी गोपालगंज निर्धारित 12 ओवर मे 58 रन ही बना पाई और जीएस सी ने
Tags:
NEWS